Diabetes में इन जड़ी-बूटियों के अलावा Maharishi Ayurveda Glucomap है बेहद असरदार!

Diabetes में इन जड़ी-बूटियों के अलावा Maharishi Ayurveda Glucomap है बेहद असरदार!

दुनिया भर में करोड़ों लोग आज Diabetes की समस्या से जूझ रहे हैं। इसे मधुमेह भी कहा जाता है। इसे यदि बीमारी न कहकर lifestyle disorder कहा जाए तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। आश्चर्य इसलिए नहीं होगा क्योंकि यह आमतौर पर लोगों के खराब लाइफस्टाइल की वजह से होता है। Lack of exercise, lack of sleep, lack of nutrients और lack of healthy diet इस बीमारी की वजह बन सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब pancreas insulin का उत्पादन कम कर देता है तो ऐसे में शरीर में blood में glucose का निर्माण ज्यादा होने लगता है और blood sugar level बढ़ने लगता है। किसी भी व्यक्ति में नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल fasting में 100 से कम और post meal 120-140 के बीच होनी चाहिए। यदि आपका sugar level नियमित जांच करने पड़ इससे ज्यादा आता है तो आप pre-diabetic या diabetic हो सकते हैं। 

भूलकर भी इस बीमारी को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। सही समय पर यदि इसका रोकथाम न किया जाए तो इससे आगे चलकर हार्ट और किडनी से जुड़ी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है। इसके रोकथाम के लिए आयुर्वेद में कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों के बारे में बताया गया है जो इस बीमारी से आपको छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकती है। आज हम आपको इन जड़ी बूटियों के अलावा Maharishi Ayurveda Glucomap के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खासतौर से diabetes की समस्या को जड़ से मिटाने और इसके रोकथाम के लिए बनाया गया है। आइये सबसे पहले जानते हैं उन ख़ास जड़ी-बूटियों के बारे में जिसे इस बीमारी के रोकथाम के लिए बेहद प्रभावी माना गया है।  

इन जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से करें Blood Sugar Level Control 

  • जामुन (Jamun): हमारे हजारों साल पुराने आयुर्वेद में जामुन को डायबिटीज के रोकथाम के लिए सबसे ज्यादा प्रमाणित और असरदार आयुर्वेदिक औषधि माना गया है। जामुन के रस और अर्क में anti-diabetic गुण होते हैं जो insulin sensitivity को कम कर insulin उत्पादन में मददगार होता है। यदि नियमित रूप से इसका सेवन किया जाए तो glysemic index कम हो सकता है। 
  • करेला (Bitter Gourd): Glysemic index कम होने की वजह से करेला को डायबिटीज नियंत्रण के लिए बेहद प्रभावशाली माना जाता है। Blood sugar level control करने के लिए करेले का जूस सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका सेवन किसी रामबाण से कम नहीं है।  
  • नीम (Neem): नीम की पत्तियों को शुगर लेवल कम करने और ब्लड प्यूरीफिकेशन  के लिए बेहद असरदार माना गया है। आपको बता दें कि, नीम की पत्तियों में flavonoids सहित बहुत से ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो pancreas को stimulate कर insulin उत्पादन में मददगार होते हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए नीम की पत्तियों को चबाकर खाना बेहद लाभकारी माना जाता है। 
  • अर्जुन छाल (Arjuna): अर्जुन पेड़ की छाल में डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले कई  तत्व मैजूद होते हैं जैसे carboxylic acid, trihydroxy titerpin, elezic acid और beta sitosterol, ये सारे तत्व ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करते हैं। अर्जुन छाल को पीसकर गर्म पानी में मिलाकार इसका सेवन करने से diabetes के मरीजों की परेशानी दूर हो सकती है। 
  • शिलाजीत (Shilajit): डायबिटीज के मरीजों के लिए शिलाजीत का इस्तेमाल भी काफी फायदेमंद माना गया है। इसमें पाए जाने वाले anti-diabetic गुण शरीर में glucose formation को कम कर इस बीमारी को कंट्रोल करने में बेहद असरदार है।
  • Maharishi Ayurveda Glucomap Diabetes के मरीजों के लिए क्यों है खास 

    Maharishi Ayurveda Glucomap एक clinically researched आयुर्वेदिक औषधि है जो diabetes managment में बेहद असरदार तरीके से काम करती है। इसमें ऊपर बताए सभी जड़ी-बूटियों के साथ ही 25 natural herbs होते हैं। यह विशेष रूप से वात, पित्त और कफ दोषों को शांत करने, पाचन अग्नि को बढ़ाने, नसों के ब्लॉकेज को दूर करने और pancreas को stimulate करने में मददगार है। यह एक clinically tested ayurvedic formula है जिसे विशेष रूप से better blood sugar metabolism के लिए बनाया गया है। Diabetes की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए विभिन्न जड़ी-बूटियों का अलग-अलग इस्तेमाल कर पाना संभव नहीं है। इसलिए इस खास diabetic management herbal औषधि का निर्माण किया गया है। यह न केवल dibaetes में बल्कि अन्य शारीरिक समस्याओं को दूर करने में भी काफी मददगार साबित हो सकता है। 

    Maharishi Ayurveda Glucomap से होने वाले फायदे

    glucomap-manages-diabetes-naturallyकिसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले आमतौर पर लोग उससे होने वाले फ़ायदों के बारे में जरूर जानना चाहते हैं। आपकी इसी जिज्ञासा को दूर करने के लिए हम इस आयुर्वेदिक औषधि के कुछ खास विशेषताओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। 

    • Glucomap ब्लड शुगर metabolism को सुधारने में काफी मददगार है। 
    • यह वात, पित्त और कफ दोषों को नियंत्रित कर ब्लड शुगर लेवल को maintain करने में फायदेमंद है। 
    • Pre-diabetic condition के लिए यह बेहद असरदार है, शुगर लेवल को कम करने में इसे बेहद असरदार माना गया है। 
    • Fasting और after meal sugar level को कम करने का सुरक्षित और आयुर्वेदिक फार्मूला। 
    • HBA1C लेवल को धीरे-धीरे कम कर diabetes होने की स्थिति को काबू करने में असरदार। 
    • यह triglyceride fat और cholestrol लेवल को कम करने में भी सहायक है। 
    • इसका नियमित सेवन पाचन अग्नि में सुधार कर digestive system को मजबूत बनाने का काम करती है। 
    • इसकी सबसे खास बात यह है कि ये dibaetes के root cause पर काम करती है और इस बीमारी को जड़ से मिटाने में काफी असरदार है। 

    Popular Posts

      Highlights

    • 1. इन जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से करें Blood Sugar Level Control
    • 2. MAHARISHI AYURVEDA GLUCOMAP DIABETES के मरीजों के लिए क्यों है खास
    • 3. MAHARISHI AYURVEDA GLUCOMAP से होने वाले फायदे

    Featured Product

    Amrit Kalash Dual Pack - For Perfect Health
    On sale

    Helps Boost Immunity, Supports Heart Health, Helps Protect Against Premature Ageing, Helps increase alertness and focus

    81 reviews
    ₹ 2,026 ₹ 2,252 10% off