इन आयुर्वेदिक घरेलू उपायों से करें शुगर कंट्रोल, जरूर जानें Glucomap के बारे में!

आजकल lifestyle disorder की वजह से होने वाली बीमारियों में डायबिटीज का नाम सबसे पहले लिया जाता है। बच्चे, जवान, बूढ़े सभी आज इस बीमारी की चपेट में या रहे हैं। Diabetes या मधुमेह में ऐसा माना और आजमाया गया है कि, इस बीमारी को नियंत्रित खानपान से बढ़ने से रोका जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि इस बीमारी का रोकथाम समय रहते न किया जाए तो आगे चलकर इससे अन्य बहुत तरह की health problems उत्पन्न हो सकती है। इस को ध्यान में रखते हुए हमारे आयुर्वेद में इस बीमारी के रोकथाम के लिए बहुत से कारगार उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से शुगर को काफी हद तक कंट्रोल में किया जा सकता है और दवाईयों का सेवन भी बंद हो सकता है।
हम आपको कुछ आयुर्वेदिक उपायों के साथ ही शुगर की समस्या के रोकथाम के लिए Maharishi Ayurveda द्वारा निर्मित एक खास आयुर्वेदिक औषधि Glucomap के बारे में बताने जा रहे हैं। तो देर किस बात की आईए जानते हैं आयुर्वेद में बताए गए शुगर कंट्रोल के कुछ खास उपायों के बारे में।
पहले जानें Diabetes की समस्या को
शुगर कंट्रोल करने के उपायों के बारे में जानने से पहले Diabetes की समस्या को समझना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि शुगर की बीमारी तब उत्पन्न होती है जब pancreas द्वारा उत्पन्न किये जाने वाले एक हॉर्मोन insulin का काम बाधित होता है। Insulin का मुख्य काम है शरीर में glucose को एनर्जी में बदलना, अब जब इंसुलिन काम करना बंद कर देगा तो जाहिर है कि खून में glucose की मात्र बढ़ने लगेगी और और आप diabetes के चपेट में आ सकते हैं। हालांकि इस बीमारी के रोकथाम के लिए हमारे आयुर्वेद में बहुत से उपाय बताए गए हैं। उन्हीं उपायों को एक साथ एक मिश्रण के रूप में Maharishi Ayurveda के experts वैद्यों ने तैयार किया है जिसे Glucomap के नाम दिया गया है।
Diabetes में Maharishi Ayurveda Glucomap कैसे काम करता है?
हजारों वर्ष पुराने हमारे आयुर्वेद के खजाने से चुने गए 25 खास आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के मेल से Maharishi Ayurveda Glucomap का निर्माण किया गया है। यह Pancreas के functioning को restore करने के लिए fundamental level पर काम करता है जिससे pancreas के अपने काम को पुनः सुचारु रूप से करने में सक्षम हो सके। Pancreas मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो शरीर में glucose level को control करने में सहायक होता है। Glucomap एक scientific researched और clinically proved आयुर्वेदिक दवा है जिसे Diabetes management के लिए बनाया गया है। मधुमेह प्रबंधन के साथ ही यह आयुर्वेदिक औषधि विशेष रूप से वात और कफ दोष को शांत कर शरीर में पाचन अग्नि को प्रोत्साहित करने, blockage की समस्या को दूर करने और खासतौर से pancreas के सेल्स को पोषण प्रदान करने में बेहद मददगार है। Glucomap naturally blood sugar level को कंट्रोल करने और HB1AC level को कम करने में सहायक है। इसके साथ ही यह आयुर्वेदिक औषधि triglyceride fat और cholestrol level को control करने में भी काफी अहम भूमिका निभाता है।
इन आयुर्वेदिक उपायों से पा सकते हैं Diabetes से छुटकारा
आयुर्वेद में मधुमेह या diabetes के रोकथाम के लिए यूं तो बहुत से उपाय बताए गए हैं लेकिन उन सभी को रोजमर्रा की जिंदगी में लागू कर पान किसी टास्क से कम नहीं है। यदि आप इन उपायों को कर सकते हैं तो ही इससे आपको फायदा हो सकता है। तो आईए जानते हैं कौन से हैं वो आयुर्वेदिक उपाय जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में फायदेमंद हो सकता है।
- जामुन: Diabetes की समस्या को जड़ से मिटाने में आयुर्वेद में जामुन को बेहद कारगर माना गया है। यह metabolism rate को बढ़ाकर खून में ग्लूकोस की मात्र को कम कर diabetes की समस्या से निजात दिलाने में बेहद असरदार है। अमूमन लोग जामुन के बीज को सुखाकर उसका पाउडर बना लेते हैं और नियमित रूप से इस पाउडर का सेवन करते हैं। ब्लड शुगर लेवल कम करने में जामुन का इस्तेमाल विभिन्न दवाओं के निर्माण में भी किया जाता है।
- नीम: मधुमेह के मरीजों के लिए नीम की पत्तियों को भी बेहद कारगर माना गया है। रोजाना सुबह खाली पेट यदि नीम की 5-6 पत्तियों को चबाकर खाया जाए तो इससे भी काफी हद तक शुगर लेवल को काबू कर पाने में मदद मिलती है। शुगर लेवल कंट्रोल करने के साथ ही नीम blood purification का भी काम करता है।
- करेला: स्वाद में कड़वा यह सब्जी diabetes के रोकथाम में काफी असरदार है। करेला का सेवन करना मधुमेह के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है, यह शुगर लेवल को कंट्रोल कर धीरे धीरे इस बीमारी को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। नियमिती रूप से यदि एक सामान्य मात्र में करेले का जूस पिया जाए तो इससे शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है।
इन तीन आयुर्वेदिक उपायों के अलावा मेथी का पानी, अर्जुन छाल, शिलाजीत, आदि को भी डायबिटीज के रोकथाम के लिए बेहद लाभकारी माना गया है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि, क्या रोज की भागती दौड़ती जिंदगी में आपके पास इन नुस्खों को आजमाने का वक़्त है? शायद नहीं, बहरहाल Glucomap को आपकी जिंदगी को आसान बनाने और डायबिटीज की समस्या को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस एक आयुर्वेदिक औषधि में आपको 26 ऐसी जड़ी-बूटियां मिलती हैं जो शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करती है। इसके इस्तेमाल से आपको न तो किसी प्रकार का side effect होता है और न ही इसे हमेशा खाना पड़ता है। Diabetes Management के लिए इसे एक बेहतरीन 100% natural और clinically proven आयुर्वेदिक फॉर्मूले के रूप में जाना जाता है.
Popular Posts

Amrit Kalash – The Rasayana of All Rasayanas
08 Apr, 2025Imagine a world where ageing slows, stress dissolves, and your body’s defenses operate at their p...
Read more
How to Prevent Tooth Decay Naturally?
08 Apr, 2025Picture this: You're relishing a warm jalebi, only to flinch as a sudden, sharp pain grips your t...
Read more
Top 10 Ways to Fall Asleep at Night
07 Apr, 2025It's 2 a.m., and you're still awake, thoughts racing as you look at the ceiling. Perhaps you've a...
Read more- 1. पहले जानें DIABETES की समस्या को
- 2. DIABETES में MAHARISHI AYURVEDA GLUCOMAP कैसे काम करता है?
- 3. इन आयुर्वेदिक उपायों से पा सकते हैं DIABETES से छुटकारा