पाचन शक्ति कमजोर होने पर अपनाएँ Maharishi Ayurveda Digestive Care Therapy !

पाचन शक्ति कमजोर होने पर अपनाएँ Maharishi Ayurveda Digestive Care Therapy !

आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए शरीर के हर एक अंग का सेहतमंद रहना महत्वपूर्ण है। हार्ट, लिवर, किडनी, ब्रेन के साथ ही साथ पेट का स्वस्थ्य रहना भी आवश्यक है। एक healthy stomach आपके संपूर्ण digestive system या पाचन तंत्र के लिए काफी आवश्यक माना गया है। यदि आपका पेट स्वस्थ्य है तो आपका पाचन तंत्र भी अच्छा होगा और इससे आप बहुत सारे गंभीर रोगों से भी खुद को बचा सकते हैं। आप माने या न माने लेकिन एक healthy stomach के लिए एक healthy digestive system का होना बेहद जरूरी है। Digestive system शरीर में खाद्य पदार्थों को पचाने और पोषक तत्वों को अवशोषित करने में सहायक होता है। यदि आपका पाचक तंत्र मजबूत है तो आपके शरीर को सही पोषण मिलता है और आप हमेशा healthy रह सकते हैं।

हालांकि आजकल अधिकांश लोगों को पाचन से संबंधित समस्याएं हो रही है। यह समस्या मुख्य रूप से modern lifestyle के तहत गलत खानपान की आदतों और lifestyle changes की वजह से उत्पन्न होती है। इसका असर आपके digestive system के साथ ही साथ संपूर्ण सेहत पर पड़ सकता है। यदि आपका भी पाचन शक्ति कमजोर है तो आपको मुख्य रूप से आयुर्वेद द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए। हमारे प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में कुछ ऐसे बेहद खास जड़ी-बूटियों का जिक्र किया गया है जिसका सेवन आपके पाचन तंत्र को सेहतमंद बनाए रखने में मददगार हो सकता है। ऐसे ही खास जड़ी-बूटियों के मिश्रण से Maharishi Ayurveda ने Digestive care Therapy का निर्माण किया है। यह खासतौर से आपके संपूर्ण digestive system को सेहतमंद रखने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसके साथ ही कमजोर पाचन तंत्र को सुचारु रखने के लिए आप कुछ खास जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन सी है वो जड़ी-बूटियां और कैसे करें उनका उपयोग। 

Maharishi Ayurveda Digestive care Therapy क्या है?

best product digestive-care-therapyतमाम आयुर्वेदिक ग्रंथों में इस बाती का जिक्र मिलता है कि आपके पेट का स्वस्थ्य आपके overall being को प्रभावित करता है। Healthy digestion का secret आपके संतुलित पाचन अग्नि जिसे digestive fire भी कहते हैं में होता है। Digestive Fire का strength और health आपके lifestyle, type, quality और भोजन के tempreture पर निर्भर करता है। ठंडा भोजन या पेय पदार्थ, गलत food combination, processed food और मीट आदि का सेवन आपके पेट में अम्ल उत्पादन को बढ़ाते हैं जो digestive tract में जाकर जमा हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप आपको अपच और अत्यधिक सक्रिय पाचन अग्नि की समस्या हो सकती है। आगे चलकर यह difficult bowel movement, acidity, abnormal pain और अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकता है। हालांकि पाचन अग्नि को व्यवस्थित रखना इतना मुश्किल भी नहीं है। अब Maharishi Ayurveda लेकर आया है Digestive care combo जो पाचन संबंधी समस्याओं के root cause पर काम करता है और digestive agni को balance रखने में सहायक है। इस कॉम्बो में आपको मिलता है Amalnt 60 tablet pack, Dizomap 60 tablet pack,  और Triphala 60 tablet pack, यह सभी आपके digesation के लिए अलग-अलग प्रकार से काम करते हैं।  

Maharishi Ayurveda Digestive Care Therapy की खासियत 

Maharishi Ayurveda Digestive Care Therapy में आपको मिलता है Amlant, Triphala और Dizomap का विशेष combination, जिसे आपके digestive health की देखभाल के उद्देश्य से बनाया गया है। 

  • Amlant: यह खासतौर से आपके acidity की समस्या को कंट्रोल कर इसे फिर से उत्पन्न नहीं होने देता। यदि आपको भी आए दिन acidity की समस्या होती है तो बिना किसी साइड इफेक्ट की चिंता किये आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शरीर में pH लेवल को balance रखने में भी मददगार है। Amlant मुख्य रूप से पांच आयुर्वेदिक हर्ब्स को मिलाकर बनाया गया है जैसे आंवला, हरड़, बहेड़ा, मुलेठी और पिप्पली। 
  • Dizomap: यह आयुर्वेदिक औषधि विशेष रूप से संपूर्ण digestive health में अद्भुत सुधार लाने में मददगार है। इसका इस्तेमाल आप बिना किसी फिक्र के नियमित रूप से कर सकते हैं। इसका सेवन intestinal flora को protect करने में सहायक है। इसके निर्माण में सौंफ, सोंठ, सनय, हरड़ और सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • Triphala: त्रिफला खासतौर से शरीर को ditoxify करने में मददगार है, इसका सेवन पाचन क्रिया को सुचारु करता है और शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। इसका नियमित सेवन bowel movement को सुचारु रखने में भी काफी हद तक सहायक है। इसे मुख्य रूप से तीन विशेष आयुर्वेदिक हर्ब्स के समन्वय से बनाया जाता है; आंवला, हरीतकी और विभीतकी। यह कफ और पित्त दोष को कंट्रोल करने में भी ख़ासा मददगार साबित हो सकता है। 
  • आपकी संपूर्ण सेहत का संबंध एक सुचारु पाचन क्रिया से है। आपके पाचन क्रिया का सीधा संबंध आपकी सेहत से है। हमारे आयुर्वेद में पाचन पर विशेष जोड़ दिया गया है, ऐसा माना गया है कि, यदि आपकी पाचन क्रिया में दिक्कत आ रही है तो यह आगे चलकर विभिन्न रोगों का कारण भी बन सकता है। एक स्वस्थ्य शरीर के लिए पाचन क्रिया का सुचारु रहना बेहद जरूरी है।  

    Popular Posts

    सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के 5 कारगर टिप्स, Amrit Kalash है बेहद खास!
    Amrit Kalsh /

    सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के 5 कारगर टिप्स, Amrit Kalash है बेहद खास!

    15 Jan, 2025

    क्या अपने काभी नोटिस किया है कि आप गर्मियों की तुलना में ठंड में ज्यादा बीमार क्यों पड़ते हैं? आप ...

    Read more
    कमजोर Immunity को Boost करने के लिए जरूर करें इन चीजों का सेवन
    Amrit Kalsh /

    कमजोर Immunity को Boost करने के लिए जरूर करें इन चीजों का सेवन, Maharishi Ayurveda Amrit Kalash को लेना न भूलें!

    15 Jan, 2025

    अच्छी सेहत के लिए मजबूत इम्युनिटी सिस्टम बहुत जरूरी है। यह हमें विभिन्न रोगों और संक्रमणों से लड़...

    Read more

      Highlights

    • 1. Maharishi Ayurveda Digestive care Therapy क्या है?
    • 2. Maharishi Ayurveda Digestive Care Therapy की खासियत

    Featured Product

    Amrit Kalash Dual Pack - For Perfect Health
    On sale

    Helps Boost Immunity, Supports Heart Health, Helps Protect Against Premature Ageing, Helps increase alertness and focus

    85 reviews
    ₹ 2,026 ₹ 2,252 10% off