बेदाग और रेडिएंट स्किन के लिए इस्तेमाल करें महर्षि आयुर्वेदा का Kumkumadi Oil

एक बेदाग़, चमकती और Healthy Skin की चाहत किसे नहीं होती, लेकिन इसे पाना हर किसी के हाथ में नहीं होता। आज की भागती दौड़ती जिंदगी में रोजाना अपने स्किन का खास ख्याल रख पाना किसी टास्क से कम नहीं है। हालांकि इसका नेगेटिव परिणाम भी चेहरे पर जल्द नजर आने लगता है। आजकल कम उम्र में ही महिलाओं को स्किन संबधी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चेहरे पर दाग धब्बे, dark spot, झुर्रियां (wrinkle) और pigmentation आदि कुछ आम समस्याएं हैं। आप माने या ना माने लेकिन स्किन से जुड़ी समस्याएं होने पर इसका प्रभाव कहीं न कहीं आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित सकता है। बहरहाल, इन समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा पाना ही बेहतर है।
वैसे तो आजकल मार्केट में बहुत से ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध है जो स्किन की समस्याएं जड़ से मिटाने का दावा करते है। लेकिन क्या वो अपने किए दावे पर खड़े उतर पा रहे हैं? जवाब आप खुद से पूछ सकती हैं। केमिकल युक्त ये प्रोडक्ट न केवल आपके skin texture को नुकसान पहुंचा सकते है बल्कि आपकी जेब पर भी भारी पड़ता है। ऐसे में कुमकुमादि तेल (Kumkumadi Oil) के रूप में महर्षि आयुर्वेदा आपकी त्वचा के लिए लेकर आया है आयुर्वेद का वरदान।
आइये जानते हैं यह ख़ास तेल आपकी त्वचा पर किस तरह से काम करता है, इसके क्या फायदे हैं और इसका निर्माण कैसे किया गया है।
Kumkumadi Oil के इन 4 फायदों को जान रह जाएंगे हैरान
अब हम आपको इस ख़ास तेल के कुछ प्रमुख फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फायदों को जान आपको भी हो सकती है हैरानी। तो देर किस बात की? आइये जल्दी से जान लेते हैं इसके कुछ लाभों के बारे में।
Radiant और Glowing Skin पाए वापस
रोज की बिजी लाइफ स्टाइल में स्किन पर ध्यान दे पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसका नतीजा; स्किन का ड्राई, रफ़ और मुरझाया सा होना। लेकिन अगर आप इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने तेल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो, इसका रिजल्ट आपको हैरान जरूर कर सकता है। इस तेल के महज कुछ बूंदों का इस्तेमाल यदि रोजाना किया जाए तो यह आपकी चमकती त्वचा वापिस ला सकता है। यह स्किन में blood circulation को बढ़ाकर आपकी स्किन को रेडिएंट और ग्लोइंग बनाने का काम करता है। रोजाना इस तेल का हल्का मालिश कुछ ही दिनों में आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
झुर्रियां या फाइन लाइन्स करे दूर
स्ट्रेस, पॉल्यूशन और सूरज की किरणों से निकलने वाली हानिकारक यूवी रेज़ (UV Rays) उम्र से पहले ही आपकी स्किन पर fine lines या झुर्रियों का कारन बन सकता है। इसके अलावा आपके खान पान का भी इसमें अहम रोल होता है। ऐसे में महर्षि आयुर्वेदा का Kumkumadi Oil आपकी स्किन के लिए एक आयुर्वेदिक और 100 % सुरक्षित एंटी एजिंग का काम करता है। यह चेहरे की फाइन लाइन्स को कम कर आपके स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाकर उसकी ageing speed को कम करता है।
मुहांसे दूर कर दे बेदाग़ त्वचा
मुहांसे, दाग-धब्बे, b;ack spot आदि स्किन की कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिसका सामना कभी न कभी करना ही पड़ता है। इससे छुटकारा दिलाने में यह तेल आपके लिए विशेषतौर पर फायदेमंद साबित हो सकता है। इस तेल में कुछ ऐसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो bacteria का ख़ात्मा कर मुहांसों से छुटकारा दिलाने में कारगर है। हमारे स्किन की सेबेसियस ग्लैंड से सेबम निकलता है, अधिक सेबम निकलना मुहांसों का मुख्य कारण बनता है। यह तेल आपकी स्किन के open pores को बंद कर सेबम को अधिक मात्रा में निकलने नहीं देता है। इससे मुंहासों के साथ ही कुछ ही दिनों में दाग धब्बे भी कम होने लगते हैं और त्वचा में निखार आने लगता है।
पिगमेंटेशन करे ख़त्म
पॉल्यूशन और यूवी रेज त्वचा के स्वास्थ्य को प्रभावित करके उसकी उम्र को बढ़ाने के साथ-साथ पिगमेंटेशन (रंग के परिवर्तन) को भी बढ़ाते हैं। रोजाना धूप और पॉल्यूशन में निकलने से यह समस्या दिन बा दिन बढ़ती ही जाती है। यदि आप भी पिगमेंटेशन को दूर कर एक बार फिर से अपनी असली रंगत को वापिस पाना चाहते हैं तो यह तेल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसके आयुर्वेदिक तत्व पिगमेंटेशन को धीरे-धीरे हल्का कर इसे जड़ से मिटाने में असरदार हैं।
इन जड़ी बूटियों से बनाया गया है कुमकुमादि तेल (Kumkumadi Oil)
इस तेल के विशेष फायदों को जानने के बाद अब बारी है इसे बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले जड़ी बूटियों को जानने की। जाहिर सी बात है यदि इसके इतने फायदे हैं तो इसे बनाने में इस्तेमाल की गई जड़ी बूटियां भी ख़ास होंगी।
महर्षि आयुर्वेदा का Kumkumadi Oil क्यों है ख़ास, कैसे करे उपयोग ?
इस तेल को प्रकृति के ख़ास जड़ी बूटियों के मेल से बनाया गया है। यह Non Sticky Oil सभी प्रकार के त्वचा के लिए लाभकारी है। यह लंबे समय के उपयोग के लिए 100 % safe और केमिकल रहित होता है। महर्षि आयुर्वेदा का कुमकुमादि तेल चेहरे के मॉइस्चर को लॉक कर पॉल्यूशन और यूवी रेज़ से सुरक्षित रखता है। इस तेल की कुछ बूंदें हथेलियों पर लेकर हल्के हाथों से चेहरे का मसाज करें।
Popular Posts

The Silent Mistake 90% of People Make with Winter Health
16 May, 2025Why do some people breeze through winter with radiant energy, while others battle sniffles and fa...
Read more
Top Ayurvedic Ritual to Beat Fatigue and Brain Fog
16 May, 2025In a world where productivity is prized above all else, it’s no surprise that exhaustion has beco...
Read more
How to Reduce Stress That Silently Ages You?
09 May, 2025You wake up tired despite a whole night’s sleep. Your skin feels dull, your hair lacks lustre, an...
Read more- 1.KUMKUMADI OIL के इन 4 फायदों को जान रह जाएंगे हैरान
- 2.RADIANT और GLOWING SKIN पाए वापस
- 3. झुर्रियां या फाइन लाइन्स करे दूर
- 4. मुहांसे दूर कर दे बेदाग़ त्वचा
- 5. पिगमेंटेशन करे ख़त्म
- 6. इन जड़ी बूटियों से बनाया गया है कुमकुमादि तेल (KUMKUMADI OIL)
- 7.महर्षि आयुर्वेदा का KUMKUMADI OIL क्यों है ख़ास, कैसे करे उपयोग ?