Maharishi Ayurveda के इन खास आयुर्वेदिक फॉर्मूले से अब पाचन से जुड़ी दिक्कतों से मिलेगा निजात!

हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए पाचन तंत्र का मजबूत होना बेहद आवश्यक है। जिस तरह से एक गाड़ी को चलाने के लिए ईंधन की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार से मानव शरीर को सुचारु रूप से चलाने के लिए भोजन रूपी ईंधन की जरूरत पड़ती है। अब सोचने वाली बात यह है कि यदि आपका शरीर इस ईंधन को पचाने में सक्षम न हो तो लाजमि है कि आप healthy और energetic नहीं रह पाएंगें। इसलिए हमारे digestive system का मजबूत होना बेहद आवश्यक है। हमारे आयुर्वेदिक ग्रंथों में ऐसा कहा गया है कि एक healthy digestive system विशेष रूप से शरीर में धातुओं का निर्माण करते हैं जिससे ojas यानि प्राण शक्ति का निर्माण होता है। इसे शरीर की immunity के लिए भी बेहद लाभकारी माना गया है।
आजकल अमूमन लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण समय पर खान न खाना, सुपाच्य खाना न खाना और अधिक oily या fatty खाना हो सकता है। यह सभी कारण एक साथ विभिन्न प्रकार के digestive issues का कारण बन सकते हैं जैसे gas, indigestion, acidity, stomach infection आदि। जाहिर सी बात है यदि आपका digestive system कमजोर है तो इसका सीधा असर आपके संपूर्ण सेहत पर पड़ सकता है। हालांकि आपकी इन्हीं समस्याओं का जड़ से समाधान करने के लिए Maharishi Ayurveda आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी आयुर्वेदिक औषधियाँ जिससे पाचन संबंधित समस्याओं का जड़ से समाधान किया जा सकता है। तो देर किस बात की आईए जानते हैं इन खास आयुर्वेदिक समाधानों के बारे में।
Maharishi Ayurveda के इन आयुर्वेदिक फॉर्मूलों से करें पाचन से जुड़ी समस्याओं का समाधान
इन आयुर्वेदिक फॉर्मूलों के बारे में जानने से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि, कमजोर पाचन तंत्र विभिन्न बीमारियों का जड़ होता है और इससे आपको बहुत से अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए पाचन से जुड़ी दिक्कतों का समाधान समय रहते कर लेना बेहद जरूरी है। तो आईए जानते हैं Maharishi Ayurveda Digestive Care Therapy के वे कौन से खास आयुर्वेदिक फॉर्मूले हैं जिसे खासतौर से आपके पाचन तंत्र की मजबूती के लिए आयुर्वेद के खजाने से चुनकर लाए गए विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की मदद से बनाया गया है।
- Amlant (अमलंत) : एसिडिटी को अम्ल पित्त भी कहा जाता है, जो पित्त दोष के असंतुलन के कारण होता है। अम्लांत एक प्राकृतिक Acid Balancer है जो पित्त दोष को संतुलित करके एसिडिटी की समस्या को रोकने में मदद करता है। नॉन-अल्सर डिसपेप्सिया के लक्षणों को कंट्रोल करने में यह clinically प्रमाणित है। अम्लांत सीने में जलन, मतली, ब्लोटिंग, और पेट के क्रैम्प जैसी समस्याओं को जड़ से मिटाने में भी बेहद लाभकारी है।
- Dizomap (डीजोमैप) : यह खास आयुर्वेदिक प्रोडक्ट विशेष रूप से intestinal flora को सुरक्षित रखने में मददगार होते हैं। इसे एक 100% natural हेल्दी डाइजेशन केयर के तौर पर बनाया गया है। इसे सौंफ, सौंठ और हड़द जैसे गुणकारी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जिसे पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। यह अपच या indigestion की समस्या को दूर करने में काफी मददगार है। इसकी एक से दो गोलियां रोजाना खाने के बाद गर्म पानी के साथ लेना काफी असरदार माना जाता है।
- Triphala (त्रिफला) : इसे आयुर्वेद में herbal laxative for clean gut के नाम से भी जाना जाता है। त्रिफला खासतौर से कफ और पित्त दोष को बैलेंस करने में मददगार है। रोजाना खाना खाने के बाद सोने से पहले इसकी 3-4 गोलियां आपको कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाती है। इसे एक बेहतरीन body detoxification के लिए भी जाना जाता है, यह शरीर से टॉक्सिन को निकालने के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इसमें आंवला, हरीतकी और विभीतकी तीन बेहद खास जड़ी-बूटियों का मिश्रण पाया जाता है।
- Gut Health (गट हेल्थ) : Maharishi Ayurveda Gut Health को आपके संपूर्ण पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसमें कुछ ऐसी ख़ास जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो आपके गट को मजबूती प्रदान करता है और पाचन से जुड़ी समस्याएं होने से रोकता है। इस ख़ास आयुर्वेदिक औषधि को बनाने में विभिन्न प्रकार के खास जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। यह good bacteria quantity को शरीर में बढ़ाने का काम करता है, जिससे Gut Health improve होती है। इसे बनाने में 100% नेचुरल हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है जो Gut inflammation को रोकने में भी बेहद कारगर है।
पाचन शक्ति को मजबूती देने के लिए Maharishi Ayurveda के ये प्रोडक्ट क्यों हैं खास?
आपके मन में यह सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि आखिर Maharishi Ayurveda के इन खास आयुर्वेदिक फॉर्मूले को क्यों खास माना गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आयुर्वेद के खजाने से चुनिंदा जड़ी-बूटियों के मिश्रण से इन सभी उत्पादों का निर्माण किया जाता है। इसकी शुद्धता को बनाए रखने के लिए खासतौर से सभी उत्पादों में 100% natural हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है और सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखा जाता है। आयुर्वेदिक फॉर्मूले से तैयार किये जाने वाले इन सभी उत्पादों को कुशल वैध या experts की निगरानी में तैयार किया जाता है।
Popular Posts

The Silent Mistake 90% of People Make with Winter Health
16 May, 2025Why do some people breeze through winter with radiant energy, while others battle sniffles and fa...
Read more
Top Ayurvedic Ritual to Beat Fatigue and Brain Fog
16 May, 2025In a world where productivity is prized above all else, it’s no surprise that exhaustion has beco...
Read more
How to Reduce Stress That Silently Ages You?
09 May, 2025You wake up tired despite a whole night’s sleep. Your skin feels dull, your hair lacks lustre, an...
Read more- 1.MAHARISHI AYURVEDA के इन आयुर्वेदिक फॉर्मूलों से करें पाचन से जुड़ी समस्याओं का समाधान
- 2. पाचन शक्ति को मजबूती देने के लिए MAHARISHI AYURVEDA के ये प्रोडक्ट क्यों हैं खास?