सेहत के लिए रामबाण है Maharishi Amrit Kalash इम्यूनिटी बूस्टर
हमारी immune power या रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो तो इसका प्रभाव physical activity ही नहीं बल्कि mental health पर भी पड़ता है। Immunity का कमजोर होना बार-बार बीमार पड़ने का कारण बनता है। Weak immunity खासतौर से viral infection और seasonal flu के साथ ही common cold-cough का भी कारण बनता है। शरीर के रोगों से लड़ने की क्षमता में कमी ख़राब लाइफस्टाइल और unhealthy diet की वजह से भी आती है। आजकल की व्यस्त जिंदगी में अपने लिए समय निकाल पाना और अपनी सेहत का ध्यान रख पाना काफी हद तक मुश्किल हो गया है। ऐसे में हमें कुछ ऐसी चीजों को अपने खानपान में शामिल करना चाहिए जो हमारे शरीर के लिए immunity booster का काम करें। ऐसी ही एक चीज हमारे लिए खासतौर से आयुर्वेद के खजाने से Maharishi Ayurveda लेकर आया है; Maharishi Amrit Kalash, यह न केवल आपकी इम्यूनिटी बल्कि आपके overall well being के लिए काफी फायदेमंद है। अमृत कलश को 100% शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से बनाया गया है। आइये जानते हैं Amrit Kalash आपकी सेहत के लिए कैसे रामबाण साबित हो सकता है।
Maharishi Amrit Kalash से शरीर पर पड़ने वाले चमत्कारी प्रभाव
Maharishi Ayurveda के Amrit Kalash के फायदों के बारे में जानने से पहले इसे कैसे बनाया गया है यह जान लेना बेहद जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आयुर्वेद के खजाने से 53 चुनिंदा जड़ी-बूटियों के मेल से इसे बनाया गया है। हमारे आयुर्वेद में शरीर के लिए आवश्यक कुछ ख़ास रसायनों की चर्चा की गई है। इसमें इस्तेमाल किये गए जड़ी-बूटियां खासतौर से एक super rasayan का निर्माण करती है जो हमारे संपूर्ण सेहत के लिए बेहद आवश्यक माना जाता है। एक किलो अमृत कलश के निर्माण में बीस किलो जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। हर बार यह प्रक्रिया इसकी nutritional value को रिस्टोर करने के लिए किया जाता है। इसपर अब तक विभिन्न देशों में 79 रिसर्च किए जा चुके हैं। इन रिसर्च में यह पाया गया है कि, Maharishi Amrit Kalash का सेवन सेहत से जुड़ी इन निम्न समस्याओं के समाधान में प्रभावी है।
- यह शरीर के वात, पित्त और कफ को कंट्रोल करता है जो बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है।
- इससे शरीर की longevity और vitality enhance होती है।
- इसके सेवन से आप कमजोर इम्यूनिटी की वजह से होने वाले viral infection और seasonal flu से भी बचे रह सकते हैं।
- AIIMS में हुए रिसर्च में यह पाया गया है कि, इसका सेवन कैंसर के मरीजों में Chemotherapy के side effects को कम करने में विशेष रूप से प्रभावी है।
- उम्र से पहले होने वाली ageing की समस्या को दूर करने में भी Amrit Kalash विशेष रूप से असरदार है।
- यह सुपर रसायन Vitamin C और Vitamin E से 1000 गुना ज्यादा असरदार है।
- Diabetes के मरीजों के लिए यह Sugar free फॉर्म में भी उपलब्ध है।
- इसके इस्तेमाल से एक नहीं बल्कि बहुत से स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
- इसे आपके हार्ट हेल्थ के लिए भी एक वरदान माना गया है। हाइपरटेंशन या ब्लड प्रेशर के समस्या को कंट्रोल करने में इसे काफी मददगार माना गया है।
- इसका सेवन केवल बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी कर सकते हैं। बहुत से शोध में ऐसा पाया गया है कि, इसके सेवन से दिमाग को किसी भी पर ज्यादा से जायदा फोकस होने में मदद मिलती है।
Maharishi Amrit Kalash को विशेष रूप से एक रोगमुक्त समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से बनाया गया था। कुशल और अनुभवों वैद्यों की निगरानी में इसका निर्माण किया गया है। बहरहाल यदि आप भी अपनी सेहत को लेकर चिंतित है तो आज ही अपनी चिंता छोड़िये इस आयुर्वेदिक समाधान से दोस्ती करिए। रोजाना एक चम्मच अमृत कलश नेक्टर पेस्ट और अमृत कलश एम्ब्रोसिया टेबलेट का सेवन आपके overall health के लिए जादुई रूप से असरदार साबित हो सकता है।
Immune System का मजबूत होना शरीर के लिए क्यों आवश्यक है?
शरीर को मजबूती प्रदान करने और विभिन्न रोगों से सुरक्षित रखने के लिए immune system को मजबूत होना बेहद आवश्यक है। यह हमारे शरीर के लिए कई प्रकार से महत्वपूर्ण होता है। बता दें कि, शरीर की सुरक्षा और सेहत की मजबूती के लिए इसे बेहद आवश्यक माना जाता है। यह विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया, वायरस, और अन्य कीटाणुओं के खिलाफ लड़ने के लिए शरीर को तैयार करता है। इम्यून सिस्टम किसी भी प्रकार के असामयिक विकार या ट्यूमर की गड़बड़ी को पहचानने और उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखता है। यह शरीर को एलर्जी कारकों के प्रति प्रतिक्रिया बनाने में मदद करता है, जिससे असामयिक शारीरिक समस्याओं से बचा जा सकता है। मजबूत इम्यून सिस्टम से शरीर को आमतौर पर होने वाली सामान्य बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है, जैसे कि सर्दी, खांसी, बुखार, और viral infection । यह बाहरी इन्फेक्शन से शरीर को बचाने का काम करता है। इस प्रकार, मजबूत इम्यून सिस्टम शरीर को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Popular Posts
4 Natural Remedies for Hormonal Imbalances in Females
23 Jul, 2024Mood swings, fatigue, irregular periods, indigestion, and weight gain ̶ all these health issues ...
Read moreDealing with premature ageing? Check 7 signs to know
23 Jul, 2024Santosh was in his mid 40's when he started to feel that his body was breaking down. When he glan...
Read moreStay Strong & Resilient - 6 Ways to Boost Your Immune System Naturally
23 Jul, 2024As our daily exposure to pollutants, pathogens, and stressors continues to increase, so does our...
Read more- 1.MAHARISHI AMRIT KALASH से शरीर पर पड़ने वाले चमत्कारी प्रभाव
- 2.IMMUNE SYSTEM का मजबूत होना शरीर के लिए क्यों आवश्यक है?